- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। अब हत्या का ये मामला यूपी के चंदौली से सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने पत्नी और गांव के युवक के अवैध संबंधों से तंग आकर ये कदम उठाया। बलुआ थाना क्षेत्र के वंशीपुर नहर में 16 दिसंबर को मिले शव को लेकर पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है। खबरों के अनुसार, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुन्ना यादव की हत्या उसके ही गांव के राकेश यादव ने की थी। पत्नी के साथ मुन्ना के अवैध संबंधों के कारण ये हत्या कर गई थी। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल लिया है।
पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि राकेश यादव ने मुन्ना यादव की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है। राकेश ने पुलिस को बताया कि उसने एक महीने पहले अपनी पत्नी को मुन्ना के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद उसने दोनों को कई बार समझाया। इसके बाद भी मुन्ना और पत्नी का आपस में मिलना-जुलना जारी रहा। राकेश ने पुलिस को बताया कि समाज में अपनी परिवार की प्रतिष्ठा को देखते हुए उसने ये हत्या की।
पहले बनाया था प्लान
राकेश ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया। इसके तहत उसने मुन्ना को 16 दिसंबर को पार्टी देने के बहाने अपनी दुकान पर बुलाया। इसके बाद राकेश ने मुन्ना को जमकर शराब पिलाई। इसके बाद उसने चाकू से मुन्ना पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
PC: hindi.asianetnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें