- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं में कमी नहीं आ पा रही है। इस राज्य से रोजाना ऐसी ही घटनाओं से जुड़ी खबरें आती रहती हैं। अब उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव से नाबालिग लडक़ी द्वारा छेडख़ानी से परेशान होकर फांसी लगाकर कर अपनी जान देने का मामला प्रकाश में आया है।
छेडख़ानी को लेकर छात्रा ने पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने आत्महत्या करने का रास्ता चुना। इस मामले में एसपी ने लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
खबरों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शनिवार को 16 साल की लडक़ी पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई मृत अवस्था में मिली थी। इससे पहले मृतक के पजिनों ने युवक द्वारा बेटी के साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की थी। परिजनों ने कोचिंग क्लास जाते समय बेटी के छेड़छाड़ करने और उसे फोन पर भी धमकी देने का आरोप युवक पर लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें