Uttar Pradesh: पति का दोस्त महिला को चाय के बहाने ले गया अपने घर, इसके बाद किया गंदा काम, नहीं भरा मन तो...

Hanuman | Thursday, 05 Dec 2024 04:04:22 PM
Uttar Pradesh: Husband's friend took the woman to his house on the pretext of tea, then did a dirty deed, when he was not

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक व्यक्ति द्वारा अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यहां थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की निवासी विवाहिता ने इस संबंध में एसपी से शिकायत की है।

खबरों के अनुसार, महिला ने एसपी को बताया कि  27 नवंबर को सुबह नौ बजे घरेलू कार्य से टिकरी माफी बाजार अपनी पांच साल की बेटी के साथ गई थी। यहां पर उसकी पति के परिचित युवक से मुलाकात हुई। ग्राम पतरसिया निवासी युवक उसे अपने घर चाय पिलाने के बहाने ले गया। यहां पर युवक ने महिला की बेटी को दूसरे कमरे में बंद करके उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

इसके बार चाकू दिखाकर दुष्कर्म की शर्मसार वारदात को अंजाम दिया। महिला ने इसका विरोध किया तो उसे हत्या की धमकी दी। लोक लाज के भय से उसे किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी। इसके बाद आरोपी एक दिसंबर को फिर से धमकाया। महिला ने ये बात अपने पति को बताई। इसके बाद उन्होंने एसपी से इसकी शिकायत की। 

PC:   Ibc24
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.