- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के बागपत से एक युवक द्वारा पत्नी के सामने पड़ोस युवती के साथ दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। यहां बालैनी क्षेत्र के मुकारी गांव से ये मामला सामने आया है। यहां पर युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गंदा काम किया। आरोपी युवक का इससे भी मन नहीं भरा से उसने फर्जी कोर्ट मैरिज के कागज पर युवती के हस्ताक्षर कराकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। इससे परेशान युवती ने अंत में आपबीती परिजनो को बताई। इसके बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा गया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के मुकारी गांव निवासी एक युवती ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है। कुछ महीने पहले पड़ोसी एक युवक की पत्नी ने पीड़िता को अपने यहां काम करने के लिए बुलाया था। यहां पर आरोपी ने युवती को कोल्डड्रिंक मे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पति-पत्नी युवती को लगातार ब्लैकमेल कर करने लगे शोषण
इसके बाद कोर्ट मैरिज के फर्जी कागज पर हस्ताक्षर करवाने के बाद दोनों पति-पत्नी युवती को लगातार ब्लैकमेल कर उसका शोषण करने लगे। फिर युवक ने युवती को अपने साथ रखने की मांग कर दी। युवती ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इससे परेशान होकर युवती ने परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी दी। ये बात सुनकर परिजनो के होश उड़ गए।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें