Uttar Pradesh: युवक ने स्कार्पियो में किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, इससे भी नहीं भरा मन तो करने लगा ऐसा, फिर...

Hanuman | Friday, 17 Jan 2025 09:29:27 AM
Uttar Pradesh: A young man raped a teenager in a Scorpio, when he was not satisfied with this, he started doing this, then...

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। अब यहां के मुरादाबाद जिले में कूड़ा डालने गई दलित किशोरी को अगवा कर एक युवक द्वारा चलती स्कार्पियो में दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान युवक ने दलित किशोरी की अश्लील फोटो भी खींच ली। ये शर्मनाक घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई है। 

इस संबंध में पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि ठाकुरद्वारा थाना के शरीफनगर चौकी क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी गत मंगलवार को सुबह करीब दस बजे घर से कूड़ा डालने के लिए निकली थी। इस दौरान गांव पानूवाला निवासी राशिद स्कार्पियो लेकर वहां आ गया। राशिद ने किशोरी को गाड़ी के अंदर खींच लिया। स्कार्पियो में पहले से ही कुछ और लोग भी बैठै हुए थे। 

पीडि़ता ने मां को सुनाई आपबीती
इसके बाद चलती स्कार्पियो में राशिद ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दौरान किशोरी के अश्लील फोटो भी खींच लिए गए। करीब दो घंटे तक पीडि़ता को स्कार्पियो में बंधक बनाने के बाद आरोपी ने गांव रामवाला के श्मशान के पास गाड़ी से धक्का देकर उसे बाहर फेंककर फरार हो गया। इसके बाद बदहवास हालत में घर पहुंची पीडि़ता ने खेत से गन्ना छील कर घर लौटी अपनी मां को आपबीती सुनाई। बाद में पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।  पुलिस ने बताया कि किशोरी ने स्कार्पियो में आरोपी का विजिटिंग कार्ड देख लिया था, जिसमें राशिद पुत्र आबिद हुसैन लिखा था।

PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.