- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अब यहां पर एक मुंबई निवासी युवक द्वारा यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती के साथ हुसैनगंज स्थित एक होटल में तीन दिन दुष्कर्म किया। हुसनैगंज पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे लखनऊ लाया गया है।
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि आरोपी मो. आसिफ मुम्बई कुर्ला ईस्ट में ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी में नौकरी करता है। सुलतानपुर निवासी युवती लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है।
युवती ने 30 जनवरी को इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस को बताया था कि आसिफ ने शादी का झांसा देकर युवती को फंसाया। कुछ दिन पूर्व युवती आसिफ से मिलने मुंबई गई थी। इसके बाद आरोपी उसे छोडऩे लखनऊ आया था। यहां हुसैनगंज इलाके में स्थित एक होटल में ले जाकर आसिफ ने युवती के साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया।
शादी करने का दबाव बनाने पर युवती के साथ किया ऐसा
युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने गाली-गलौज कर धमकी दी। इसके बाद आरोपी युवती को वहीं छोडक़र फरार हो गया। पुलिस द्वारा इस मामले की अपने स्तर पर जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस की ओर से इस संबंध में नया खुलासा हो सकता है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की है।
PC: mpsamachar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें