Uttar Pradesh: पति को सुलाकर प्रेमी के घर पहुंची महिला, बनाने लगी शारीरिक संबंध, फिर कर दिया ऐसा कांड कि...

Hanuman | Monday, 03 Feb 2025 01:06:39 PM
Uttar Pradesh: A woman reached her lover's house after putting her husband to sleep, started having physical relations with him, then did such a thing that...

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक युवक की हत्या कर चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। इसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे। अब बरेली में एक शादीशुदा महिला द्वारा शारीरिक संबंध बनाते समय अपने प्रेमी पड़ोसी युवक की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। खबरों के अनुसार महिला ने कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग और बार-बार की धमकी से परेशान होकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

खबरों के अनुसार, महिला ने प्रेमी से मिलने के लिए जाने से पहले पति को नशीली चाय पिलाकर सुला दिया था। पुलिस ने ठेकेदार इकबाल अहमद की हत्या का पर्दाफाश कर ये खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका रवीना को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस पुछताछ में प्रेमिका ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।  इकबाल की पत्नी शहनाज ने गांव की की महिला रवीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

शहनाज ने रवीना े पर पति के अवैध संबंध होने के आरोप लगाए थे। इसी कारण से रवीना ने अपने पति के साथ मिलकर इकबाल की हत्या कर दी है।  इस पर पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। इस इस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

रवीना से जरी का काम कराता था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक रवीना से जरी का काम कराता था। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए थे। 29 जनवरी को इकबाल ने रवीना को कॉल करके मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद रवीना ने पति को नशीली चाय पिला दी। इससे वह सो गया। इसके बाद वह इकबाल के घर पहुंची। यहां पर संबंध बनाने के दौरान ही रवीना ने इकबाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह यहां से चली गई।

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.