Uttar Pradesh: पिता ने अपनी ही 19 साल बेटी के साथ कर दिया ऐसा, फिर हुआ पछतावा तो...

Hanuman | Wednesday, 05 Feb 2025 09:13:48 AM
Uttar Pradesh: A father did this to his own 19 year old daughter, then regretted it and then...

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही 19 साल बेटी की हत्या करने का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। इसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। 

खबरों के अनुसार, आरोपी पिता ने मंगलवार को कथित तौर पर प्रेम संबंध के संदेह में अपनी 19 साल बेटी की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। 

पुलिस ने इस संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ऐंचौड़ा कम्बोह थानाक्षेत्र के अशरफ पुर गांव में ये घटना घटित हुई है। पुलिस ने जानकारी दी कि मंगलवार को राजपाल ने प्रेम संबंध के शक में अपनी बेटी अंशु की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पिता ने खुद भी जहर खा लिया।

इसके बाद आरोपी को संभल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस संबंध में अभी तक किस ने भी मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी की स्थिति सामान्य है। 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.