UP: जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, दो युवकों की मौत

varsha | Friday, 02 Jun 2023 11:10:05 AM
UP: Two youths killed in collision between jeep and motorcycle

बहराइच (उप्र)। बहराइच जिले के नानपारा-रुपईडीहा राजमार्ग पर एक गांव के पास एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहराइच शहर के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी पंकज (26), शिवम (25) और सत्यम (24) बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर रुपईडीहा जा रहे थे, तभी हाड़ा बसहरी गांव के निकट सामने से आ रही एक कार उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत गौड़ ने बताया कि इस हादसे में शिवम और सत्यम की मौके पर ही मौत हो गयी और गंभीर रूप से घायल पंकज को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को कार में सवार कोई व्यक्ति घटनास्थल पर नहीं मिला और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी यह मालूम नहीं हो सका है कि कार में कितने लोग सवार थे और उनकी स्थिति कैसी है।

Pc:Hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.