- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकों जानकर हर कोई हैरान है। जी हां यहां शादी की खुशियां चंद सेकंड में काफूर हो गई। जयमाला की रस्म होने के बाद दुल्हन ने शादी करने से साफ मना कर दिया। ये पूरा मामला जपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार भोगनीपुर तहसील के ढिचकी गांव निवासी राजेश कटियार ने अपनी बेटी कीर्ति की शादी सिकंदरा तहसील के के डॉक्टर राहुल कटियार से तय की थी। दूल्हे के पिता ने बताया कि घर पर तिलक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ था, जिसमें वधू पक्ष ने 9 लाख रुपये नकद और एक सोने की चेन उपहार में दी।
फेरे के समय किया इंकार
रातभर की रस्मों के बाद जब सुबह फेरे की बारी आई तो अचानक दुल्हन की तबीयत खराब होने की बात कहकर शादी रोक दी गई। पहले तो दूल्हे पक्ष को लगा कि यह महज एक अस्थायी बाधा है, लेकिन कुछ समय बाद वधू पक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि दुल्हन अब यह शादी नहीं करना चाहती। खबरों की माने तो दूल्हे और उसके परिवार समझाने-बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन दुल्हन अपने निर्णय पर अडिग रही। आखिरकार, वर पक्ष को बिना शादी किए ही बारात वापस ले जानी पड़ी।
पहले से शादीशुदा थी दुल्हन
8 फरवरी को बारात धूमधाम से गार्डन पहुंची। वहां गर्मजोशी से स्वागत हुआ और रात 12 बजे जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद चढ़ावे की रस्म में करीब 17 लाख रुपये के गहने और अन्य उपहार चढ़ाए गए। इसके बाद शादी में काफी वक्त लगा। वर पक्ष ने इसमें देरी करने का कारण पूछा तब दुल्हन ने बताया कि वह अपने जीजा से कोर्ट मैरिज कर चुकी है। ये बात सुनते ही लोग हैरान रह गए।
pc- tv9