Ujjain: मंगल उत्पत्ति स्थल मन्दिर में एक माह में 22 लाख से अधिक की आय

varsha | Tuesday, 06 Jun 2023 03:28:24 PM
Ujjain: Income of more than 22 lakhs in a month in Mangal Genesis Sthal Temple

उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भीषण गर्मी के दिनों में मंगल उत्पत्ति स्थल मंगलनाथ मंदिर से शासन को एक माह में 22 लाख रुपए से अधिक की आय प्राप्त हुई है।

भीषण गर्मी के दिनों में मंगल ग्रह की जन्मस्थली कहे जाने वाले भगवान श्री मंगल नाथ के मंदिर में देशभर से आए भक्तों द्वारा भात पूजन, कालसर्प पूजन, श्रापित दोष, अंगारक दोष, कुंभ विवाह, अर्क विवाह आदि का पूजन कराया जाता है।

मई 2023 में मंदिर समिति को भात पूजन तथा अन्य पूजनों से 22 लाख 82 हजार 250 की आय प्राप्त हुई है।अधिकारिक जानकारी में बताया कि जेष्ठ माह की भीषण गर्मी के उपरांत भी श्री मंगलनाथ मंदिर पर भात पूजन कराने वाले यजमान तथा श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है।

मंदिर के पुजारी तथा पुरोहितों के सहयोग से मंदिर समिति के द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल की व्यवस्था का प्रबंध भी किया गया है। मंदिर के प्रशासक के के पाठक ने बताया कि मंदिर का विकास एवं विस्तार कार्य द्रुतगति से चल रहा है। 

Pc:Aaj Tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.