- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर से जल्द ही उनका पद छिन सकता है। प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है।
खबरों के अनुसार, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भ्रष्टाचार के मामले में फंसी मुनेश गुर्जर को लेकर आज मीडिया से बातचीत में कहा कि 24 घंटे इंतजार कीजिए, कल की तारीख में खुशखबरी मिल जाएगी। उन्होंने इस संबंध में बोल दिया कि सरकार हर परिस्थिति के लिए तैयार है। अब वह किसी भी परिस्थिति में बच नहीं सकती हैं।
दूसरी ओर राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से मुनेश गुर्जर के खिलाफ चालान पेश करने के लिए 2 सप्ताह का वक्त दिया है। खबरों की मानें तो अब मुनेश गुर्जर की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
आपको बता दें कि एसीबी ने गत वर्ष अगस्त में मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा था। इस दौरान मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को 2 लाख रुपए कि रिश्वत मांगने के आरोप में पकड़ा गया था। उन पर पट्टे जारी करवाने के लिए दो रुपए रिश्वत मांगने का आरोप था।
PC: rajasthanchowk
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें