Udaipur: महाराणा प्रताप की 483वीं जयंति पर 22 मई को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

varsha | Tuesday, 09 May 2023 03:55:24 PM
Udaipur: Grand procession to be held on 483rd birth anniversary of Maharana Pratap on 22nd May

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 22 मई को वीर शिरोमीण महाराणा प्रताप की 483वीं जयंति पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।

प्रताप जयंती की तैयारी के संबंध में सर्व समाज की और से बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी समाजों संगठनों आदि ने शोभा यात्रा की तैयारी के निमित्त अपने अपने विचार रखें एवं किस तरह से शोभायात्रा का विशाल स्वरूप हो इस पर विचार किया गया।

कार्यक्रम में उपमहापौर पारस सिघवी ,मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष चंद्रवीर सिह करेलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, ग्रामीण विधायक फुल सिह मीणा, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी सहित समाज के संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शोभायात्रा में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी रहे पर अपने विचार व्यक्त किए। 

Pc:ABP News



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.