Tikaram Jully ने दिया बड़ा बयान, कहा- प्रदेश सरकार केवल दिल्ली में बैठे आकाओं को...

Hanuman | Thursday, 22 Aug 2024 09:21:08 AM
Tikaram Jully made a big statement

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में ट्वीट किया कि प्रदेश के जोधपुर जिले में पिछले 15 दिनों में लगातार तीन बालिकाओं से दुष्कर्म की घटना न केवल समाज बल्कि सरकार की लचर कानून व्यवस्था का भी नकारात्मक उदाहरण है। प्रदेश सरकार केवल दिल्ली में बैठे आकाओं को ख़ुश करने का झूठा प्रयास कर रही है जबकि जमीनी हकीकत और हैवानियत की दास्ता आम इंसान की आत्मा को झकझोर कर देने वाली है।  

सरकार इस प्रकार की दरिंदगी में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का प्रयत्न करें। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली किसी ने किसी मामले में प्रदेश की भजनलाल सरकार को घेरते रहते हैं। अब उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर घेरा है।

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.