Tika Ram Jully ने सांचौर में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटने की घटना को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार की ईंट से ईंट...

Hanuman | Friday, 21 Feb 2025 08:40:48 AM
Tika Ram Jully  gave a big statement on the incident of beating a Dalit groom after taking him down from the horse in Sanchore

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सांचौर में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार कब रुकेगा? सांचौर में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा गया, बारातियों पर हमला हुआ, घोड़ी तक छीन ली, ये कैसा राज है भाजपा सरकार? 

टीकाराम जूली ने इस संबंध मे आगे कहा कि भाजपा हमेशा ही दलितों, गरीबो और शोषितों से नफरत करती रही है, दलितों के प्रति दमनात्मक व्यवहार भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। भजनलाल जी आप मुख्य उर्फ गृह भी है, राजस्थान में गरीबों, दलितों और पिछड़ों को उनका हक मांगने पर जलील किया जाएगा तो तैयार रहना... सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। सरकार को जवाब तो देना पड़ेगा। 

PC: rajasthantak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.