- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
जूली ने इस संबंध में ट्वीट किया कि भिवाड़ी ज्वेलर्स हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, इससे साफ प्रतीत होता है कि पुलिस का इकबाल और अपराधियों में भय पूर्णत: समाप्त हो चुका है। भिवाड़ी से सटे नीमराणा में होटल व्यवसायी से रंगदारी एवं विराटनगर के ग्राम भांकरी में अमानवीय तरीके से युवक के साथ मारपीट का मामला कानून व्यवस्था पर करारा तमाचा है।
सरकार विदेश से कौन सा निवेश लाने की तैयारी कर रहे हैं? जब आप अपने व्यवसाइयों को इन गुंडों से संरक्षित ही नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बिलकुल फेल नजर आ रही है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को दक्षिण कोरिया को जापान की यात्रा पर गए हैं। उन्होंने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ये दौरा किया है।
PC: rajasthantak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें