Tika Ram Jully ने भजनलाल पर साधा निशाना, कहा- हम आपको कल तक भोला आदमी ही मानकर चल रहे थे, परन्तु...

Hanuman | Saturday, 08 Feb 2025 08:40:56 AM
Tika Ram Jully  targeted Bhajanlal

इंटरनेट डेेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा भजनलाल सरकार पर जासूसी करने और फोन टैप करने के आरोप पर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। 

टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री जी यह सच है कि हम आपको कल तक भोला आदमी ही मानकर चल रहे थे, परन्तु आज पता चला कि आपको जासूसी एवं फोन टैपिंग का शौक है। जब आपका अपने कैबिनेट मंत्रियों के प्रति ये रवैया है तो राज्य में आपसे असहमति रखने वाले आम नागरिकों की क्या स्थिति होगी। जो मीडिया चैनल आपकी सच्चाई उजागर करेंगे उनकी आप क्या स्थिति करेंगे। वास्तव में आज आपका असली चेहरा सामने आ गया। ऐसा लगता है कि आपका लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं है। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सदन में गांधी जी का अपमान किया
टीकाराम जूली ने इस संबंध मे आगे कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहब अंबेडकर का अपमान किया और आज राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सदन में गांधी जी का अपमान किया। गांधी जी द्वारा बताए गए 7 पापों में से एक सिद्धान्त विहीन राजनीति है जो मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं। जासूसी करना, फोन टैपिंग करना उसी का हिस्सा है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा भजनलाल सरकार पर जासूसी करने और फोन टैप करने के आरोप को लेकर कांग्रेस कई नेताओं ने भजनलाल सरकार को घेरा है। इस मामले को कांग्रेस की ओर से विधानसभा में भी उठाया गया है। 

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.