- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को राजस्थान उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है।
टीकाराम जूली ने इस संबंध में गुरुवार को ट्वीट किया कि राजस्थान के उदयपुर में जिस कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम भाजपा नेताओं ने वोट बैंक की राजनीति के लिए विधानसभा चुनाव में भरपूर उपयोग किया इस केस में कमजोर पैरवी के कारण आज हत्याकांड के दोषी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। भाजपा सरकार क्यों इस मामले में मजबूत पैरवी करने से पीछे रही?
केवल भाजपा का मकसद सामाजिक वैमनस्यता पैदा करके वोट बैंक की राजनीति करना मात्र था। अपनी चुनावी सभा में लोगों को भ्रमित करने के लिए 50 लाख के मुआवजे को 5 लाख का बात कर जनता को गुमराह करना एवं राजनीतिक फायदा लेना यही केवल भाजपा का मकसद था। आज राजस्थान की जनता बीजेपी सरकार से पूछती है की क्या इसी प्रकार का प्रशासन और कानून आप लागू करना चाहते हैं? जिसमें ऐसे वीभत्स नहीं अपराध करने वाले लोगों को आसानी से छूट मिल जाए।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें