- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 अक्टूबर के आस पास राजधानी जयपुर आने की चर्चाएं चल ही हैं। चर्चा ये भी है कि इस दौरान पीएम मोदी पार्वती-कालीसिंध-चंबल और ईआरसीपी योजना का शिलान्यास कर सकते हैं।
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीएम मोदी से उपचुनाव के दौरान इन दोनों परियोजनाओं का शिलान्यास नहीं करने की मांग की है। राजस्थान कांग्रेस दिग्गज नेता टीकाराम जूली ने ऐसा करने को नैतिक रूप से अनुचित करार दिया है। खबरों के अनुसार, इस संबंध में कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने बोल दिया कि ये परियोजना कांग्रेस का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वे इसके शिलान्यास के खिलाफ नहीं हैं।
टीकाराम जूली ने कहा कि परियोजना पर काम काफी पहले शुरू हो चुका है। इसी के तहत नए बांध भी बनाए गए हैं, फिर भी अगर पीएम मोदी इसका शिलान्यास करना चाहते हैं तो हम राजस्थान के व्यापक हित में इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने उपचुनाव के दौरान ऐसा करने को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें