Tika Ram Jully ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दे डाली है नसीहत, कहा- PWD विभाग का दायित्व राजनीति करने का नहीं...

Hanuman | Thursday, 23 Jan 2025 03:50:18 PM
 Tika Ram Jully  has given advice to the PWD department, saying- the road may have been built during the tenure of any government...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एक पोस्ट को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को नसीहत दे डाली है। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। 

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग का दायित्व राजनीति करने का नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का है। जनता की मेहनत की कमाई से बनी सडक़ें अगर गुणवत्ता पर खरा नहीं उतरतीं, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी और ठेकेदार जिम्मेदार हैं।

यह समझना आवश्यक है कि सडक़ किसी भी सरकार के कार्यकाल में बनी हो, यदि वह डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड में खराब होती है, तो उसकी जवाबदेही तय करना विभाग की जिम्मेदारी है। ट्वीट्स के माध्यम से दोषारोपण करने या जिम्मेदार व्यक्तियों को बचाने की कोशिश करना न केवल अनुचित है, बल्कि विभाग की कार्यक्षमता और ईमानदारी पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है।

पीडब्ल्यूडी विभाग को यह समझना चाहिए कि उनकी विश्वसनीयता जनता के प्रति निष्पक्षता और पारदर्शिता से ही सुनिश्चित होगी। यदि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ है, तो कार्रवाई की जानी चाहिए, चाहे वह ठेकेदार हो, अधिकारी हो, या किसी भी स्तर का कर्मचारी। विभाग को राजनीति से ऊपर उठकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और जनता को परिणाम दिखाने चाहिए, न कि केवल ट्विटर पर सफाई देने की कोशिश करनी चाहिए। हम सभी विभाग से यह अपेक्षा करते हैं कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और दोषारोपण की जगह ठोस कार्यवाही करें। जनता को गुणवत्ता चाहिए, राजनीति नहीं।

PC:  zeenews.india.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.