- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब बिहार के नवादा में महादलितों के 80 से ज्यादा घर जलाए जाने पर यहां की प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में सोशम मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
टीकाराम जूली ने इस संबंध में ट्वीट किया कि बिहार के नवादा में महादलितों के 80 से ज्यादा घर जला कर राख कर दिए गए। यह दिल दहलाने वाली खबर साफ बताती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है।
आजादी के लगभग 8 दशक बाद भी दलितों पर यह अत्याचार कैसे हो सकता है? जो लोग जातिगत जनगणना के बारे में सवाल उठाते हैं, शायद समझेंगे कि इस अन्याय को खत्म करने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है।
यह जंगलराज तब तक ख़त्म नहीं होगा जब तक दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की हिस्सेदारी और भागीदारी नहीं होगी। नवादा में यह अन्याय करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। साथ ही पीडि़तों का उचित पुनर्वास करना सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें