- SHARE
-
चित्रकूट ।उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में गुरूवार को श्राद्ध अमावस्या के पावन पर्व पर सुबह 11 बजे तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगायी और पवित्र कामदगिरि की परिक्रमा लगाई।
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित चित्रकूट में श्रद्धालुओं का सैलाब भोर से भरी दुपहरी तक उमड़ता घुमड़ता रहा।चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी की परवाह किये बगैर श्रद्धालुओं का रेला तड़के चार बजे से ही मंदाकिनी नदी में स्नान करने के लिये पहुंचने लगा था। श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान के बाद पांच किमी परिधि में कामदगिरि की परिक्रमा लगानी शुरू कर दी। परिक्रमा मार्ग पर तिल रखने की जगह नहीं थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मुख्य द्बार के महंत श्री रामस्वरूपाचार्य ने बताया कि श्राद्ध की अमावस्या पर मंदाकिनी नदी में स्नान के बाद कामदगिरि की परिक्रमा एवं अन्न दान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।