- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी का मिशन 25 इस बार पूरा नहीं हो सका है। उसे इस बार केवल 14 सीटों पर ही जीत मिली है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को 11 सीटों पर जीत मिली है। राजस्थान में आए इस प्रकार के परिणाम से प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
इसी बीच भीलवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद दामोदर अग्रवाल ने वसुंधरा राजे को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजस्थन में बीजेपी को हुए इस नुकसान को लेकर उन्होंने ये बात कही है। इस मामले में दामोदर अग्रवाल वसुंधरा राजे के बचाव में उतरते नजर आए।
एक साक्षात्कार में दामोदर अग्रवाल से पूछा गया है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने बेटे दुष्यंत सिंह की बारां-झालावाड़ की लोकसभा सीट को छोडक़र कहीं नहीं गई। इस पर दामोदर अग्रवाल ने बोल दिया कि मुझे नहीं लगता कि वसुंधरा राजे एक्टिव नहीं रही होगी। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि कोई भी व्यक्ति पहले खुद की जीत को फोकस करता है।
PC: vasundhararaje.in
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें