- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में अभी सीएम पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है। भाजपा सीएम पद अपने पास रखकर एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री का पद देना चाहती है। एकनाथ शिंदे इस पद को लेने से इनकार कर चुके हैं। अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से खेला हो सकता है।
उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी अब महायुति में शामिल हो सकती है। खबरों की मानें तो भाजपा अब अजीत पवार को लेकर सरकार बनाने का ऐलान कर सकती है। वहीं चर्चाएं ये भी शुरू हो गई हैं कि भारतीय जनता पार्टी आदित्य ठाकरे को डिप्टी सीएम का पद भी ऑफर कर सकती है। उद्धव ठाकरे की शिवसेन के पास भी 20 सीटें हैं। इस आधार पर भाजपा उनसे भी बात कर रही है।
हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी भी प्रकार का बयान सामने नहीं आया है। महाविकास अघाड़ी खेमे में शिवसेना उद्धव गुट सीटों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अघाड़ी खेमे के भीतर असंतोष काफी ज्यादा नजर आ रहा है।
PC: theweek
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें