- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़ गई है। हाल ही में उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायकों ने आज विधानसभा में शपथ ले ली है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुए सभी सात विधायकों को अपने कक्ष में विधानसभा सदस्य पद की शपथ दिलाई।
सभी विधायकगण ने हिंदी भाषा में विधानसभा सदस्य पद की शपथ ग्रहण की। आज समारोह में शांता अमृतलाल मीणा ने सलूंबर से, सुखवंत सिंह ने रामगढ़ से, राजेंद्र भाम्बू ने झुंझुनूं से, अनिल कुमार कटारा ने चौरासी से, रेवंतराम डांगा ने खींवसर से, राजेंद्र गुर्जर ने देवली उनियारा से एवं दीनदयाल बैरवा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने पर विधानसभा सदस्य पद की शपथ ली। सात में 5 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। अब विधानसभा में भाजपा के सदस्यों का आंकड़ा 119 का पहुंच गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नव निर्वाचित विधायकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विधायक सदन की गौरवमयी परम्परा, गरिमा, और मर्यादा का अनुपालन करें।
PC: rajpanchhi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें