- SHARE
-
PC: AMAR UJALA
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी मेड यानी जो घर पर खाना बनाने में मदद करती थी, पर रसोई में एक बर्तन में मूत्र करने और उससे रोटी बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू सहायिका रीना आठ साल से उनके घर में खाना बनाने का काम कर रही थी। 14 अक्तूबर को उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा कि रीना ने पहले रसोई के एक बर्तन में मूत्र किया और उसी से रोटियां बना दी।
महिला ने ये भी जानकारी दी थी कि कई महीनों से उनका परिवार लीवर की बीमारी से ग्रसित है। उन्हें ऐसी भनक थी कि रीना कुछ न कुछ ऐसा कर रही है इसलिए ही उन्होंने सीसीटीवी लगवाया। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें