- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को झालावाड़ संसदीय सीट की कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के समर्थन में छीपाबड़ोद कस्बे में आयोजित जनसभा में देश में पहले चरण के मतदान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।
राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि देश की 102 सीटों पर चुनाव हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी की हालत खराब बताई जा रही है। इस दौरान उन्होंने पहले चरण के मतदान को लेकर यहां तक बोल दिया कि भाजपा के कई नेताओं का चेहरा पीला पड़ गया है। इन नेताओं के पास दिल्ली से टेलीफोन आने लग गए हैं। उन्होंने बताया कि बीजेपी नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर पूछा है कि इतनी वोटिंग कम क्यों हुई। भाजपा की क्या स्थिति है। प्रदेश के बीजेपी नेताओं से जवाब-तलब किया।
कहा- हम इससे डरने वाले नहीं हैं
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासन आने के बाद बारां जिले में कांग्रेसी नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सभा में बोल दिया कि हम इससे डरने वाले नहीं हैं।
दूसरे चरण का मतदान होगा 26 अप्रैल को
कांग्रेस ने झालावाड़ संसदीय सीट से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया को टिकट दिया है। रविवार को आयोजित इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें