- SHARE
-
हजारों सरकारी कर्मचारी दिल्ली के जंतर मंतर पर जुटे और OPS की बहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की।
सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम (NPS) को नुकसानदायक बताते हुए इसे जल्द खत्म करने की मांग की। उनका कहना है कि OPS ही उनकी वृद्धावस्था और परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकता है।
कर्मचारी संगठनों ने यह सवाल उठाया कि यदि नेताओं को जीवनभर पेंशन मिल सकती है, तो कर्मचारियों को क्यों नहीं? उन्होंने NPS के तहत वेतन कटौती का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि उनकी मांगें न मानी गईं, तो आंदोलन और तेज होगा।
DISCLAMER: इस न्यूज़ को इस https://pmsmahavidyalayaadmission.in/all-india-nps-employees-federation-protest-in-jantar-mantar-to-restore-old-pension-scheme/ वेबसाइट से लेके एडिट किया गया है।