पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली की मांग पर केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं

Trainee | Saturday, 28 Dec 2024 11:42:39 AM
The difficulties of the central government are increasing due to the demand for restoration of Old Pension Scheme (OPS)

हजारों सरकारी कर्मचारी दिल्ली के जंतर मंतर पर जुटे और OPS की बहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की।

सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम (NPS) को नुकसानदायक बताते हुए इसे जल्द खत्म करने की मांग की। उनका कहना है कि OPS ही उनकी वृद्धावस्था और परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकता है।

कर्मचारी संगठनों ने यह सवाल उठाया कि यदि नेताओं को जीवनभर पेंशन मिल सकती है, तो कर्मचारियों को क्यों नहीं? उन्होंने NPS के तहत वेतन कटौती का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि उनकी मांगें न मानी गईं, तो आंदोलन और तेज होगा।

 

 

 

DISCLAMER: इस न्यूज़ को इस https://pmsmahavidyalayaadmission.in/all-india-nps-employees-federation-protest-in-jantar-mantar-to-restore-old-pension-scheme/  वेबसाइट से लेके एडिट किया गया है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.