महोबा। उत्तर प्रदेश मे महोबा के कबरई क्षेत्र में आज एक करंट की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहपहाडी निवासी हैण्डपम्प मिस्त्री चन्द्रपाल कबरई कस्बे में एक हैण्डपम्प की रिपेयरिंग के लिये पाइप निकाल रहा था।
इस दौरान, ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से पाइप छू गया और उसमें करंट आ गया जिससे झुलस कर चन्द्रपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मामले की जांच की जा रही है।