- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज होने वाले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यों को अपना बताकर भाजपा सरकार द्वारा झूठी वाहवाही लूटने की बात कही है।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यों को अपना बताकर भाजपा की पर्ची सरकार झूठी वाहवाही लूटना चाहती है। गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई भर्तियों में नियुक्ति प्राप्त करने वाले करीब 20 हजार कार्मियों को मुख्यमंत्री भजनलाल जी रोजगार उत्सव में नियुक्ति प्रशस्ति पत्र देकर झूठा माहौल बनाएंगे। मुख्यमंत्री जी, बिना नौकरी दिए अपनी पीठ थपथपाने की इवेंटबाजी में जनता का पैसा बर्बाद मत कीजिए।
भाजपा थोथी वाहवाही का ढोंग क्यों कर रही है?
जिन 20 हजार नव नियुक्त कार्मिकों को भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है, इनकी भर्तियों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति से लेकर परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी करने एवं नियुक्ति देने का काम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ है। न्यायालय प्रकरण, डिग्री सत्यापन एवं प्रतीक्षा सूची के कुछ लंबित मामलों को छोडक़र शेष सभी कार्मिकों की नियुक्ति जब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सम्पन्न भर्तियों में हुई है, तो फिर भाजपा थोथी वाहवाही का ढोंग क्यों कर रही है?
भाजपा सरकार बीते 6 महीने से युवाओं को नई नौकरी के नाम पर सिर्फ दे रही है धोखा
मुख्यमंत्री जी जनता को बताइए कि आपके 6 महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने कितने पदों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति लेकर भर्ती विज्ञापन जारी किया और कितने पदों पर भर्ती परीक्षा प्रक्रियाधीन हैं? सच तो ये है कि हर साल 70 हजार नौकरी का झांसा देने वाली भाजपा सरकार बीते 6 महीने से युवाओं को नई नौकरी के नाम पर सिर्फ धोखा दे रही है एवं कांग्रेस सरकार में हुई नियुक्तियों को अपना बताकर जनता को भ्रमित करने का कुप्रयास कर रही है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें