Telangana: अपनी ही पत्नी पर था शक, पति ने बनाया प्लान, फिर लाश के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में ...

Hanuman | Thursday, 23 Jan 2025 02:35:31 PM
Telangana: Husband made a plan after suspecting his own wife, then...

इंटरनेट डेस्क। तेलंगाना के हैदराबाद से हत्या का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपका एक बार तो दिल दहल जाएगा। यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की दर्दनाक हत्या कर दी।

यहां रंगारेड्डी जिले के मीरपेट निवासी पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) को मौत नींद सुला दिया। इसके बाद भी आरोपी पति का मन नहीं भरा तो उसने पत्नी की लाश के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाल दिया। इसके बाद आरोपी ने महिला के बॉडी पाट्र्स को जिल्लेलागुडा के चंदन झील इलाके में भी फेंक दिया। बताया जा रहा है कि  गुरुमूर्ति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की हत्या की है। 

खबरों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतका के माता-पिता ने इस महीने की 13 जनवरी को मीरपेट पुलिस स्टेशन में बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। 

PC: newshinditv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.