Sukhdev Singh Gogamedi Murder सर्व समाज का आज राजस्थान बंद, दिखने लगा असर, स्कूलों, कॉलेजों में हुई छुट्टियां

Shivkishore | Wednesday, 06 Dec 2023 09:17:50 AM
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Sarv Samaj Bandh today in Rajasthan, effect visible, holidays in schools and colleges

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई। इस अपराध के बाद आज राजस्थान में तनाव का माहौल है। प्रदेश भर में सर्व समाज समेत अन्य कई समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया है। 

बता दें की इस आह्वान का असर दिखना शुरू हो गया है। प्रदेशभर के जिलों में स्कूल कॉलेज बंद है। वहीं आज व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक संगठन और सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। इधर डीजीपी उमेश मिश्रा ने आज प्रदेश भर में जनता से शांति की अपील की है।

साथ ही प्रदेश भर में पुलिस की तमाम एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। पूरे प्रदेश भर में अस्सी हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी आज सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं। इस बीच देर रात दो आरोपियों के अरेस्ट होने की जानकारी भी मिल रही है। वहीं परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। 

pc- globalgovernancenews.com



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.