राजस्थान की सियासत में हलचल: दिल्ली में पीएम-वसुंधरा की मुलाकात-बैठक सुर्खियों में…

Trainee | Wednesday, 25 Dec 2024 12:58:32 PM
Stir in Rajasthan politics: PM-Vasundhara's meeting in Delhi in the headlines...

प्रधान मंत्री के जयपुर दौरे के ठीक दो दिन बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दिल्ली जाना राजस्थान में एक बड़ी सियासी चर्चा का विषय बन गया है। राजे ने इस मुलाकात की तस्वीरे अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर कर इसे एक शिष्टाचार भेंट करार किया। दोनो राजनेता राजस्थान के विधानसभा चुनाव प्रचार की जनसभाओं के एक लम्बे समय बाद पहली बार जयपुर के समारोह में साथ देखने को मिले। जिसके ठीक दो दिन बाद राजे का दिल्ली दौरा बड़े राजनेताओ से लेकर कार्यकर्ताओं में एक बड़े सवाल का विषय बना हुआ है। पिछले कही दिनों से राजे  जिन भी कार्यक्रमों  में शामिल हुई वहा बीजेपी की सरकर पर बिना किसी का नाम लिए तीर चलती रही। उस बीच यह मुलाक़ात सियासत में आने वाले बदलावों की ओर इशारा करती है।

संसद के कक्ष में वसुंधरा राजे और पीएम मोदी के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई थी। इस मुलाक़ात के कहि अनुमान सामने आ रहे हैं। उस बीच यह मुलाक़ात सियासत में आने वाले बदलावों की ओर इशारा करती है। इस मुलाक़ात से यह सवाल सामने आ रहा है कि क्या वसुंधरा राजे एक बार फिर राजस्थान सीएम की कुर्सी संभालेंगी? तो इसका जवाब साफ़ ना है, क्यूंकि हालही में राइजिंग राजस्थान सबमिट के दौरान पीएम ने भजनलाल सरकार और उनकी शासन नीति की जमकर तारीफ़ की।

ऐसा बताया जा रहा है की पीएम ने  राजे से मुलाक़ात पार्टी की कार्यप्रणाली का फीडबैक लेने के लिए और मंत्री मंडल में कुछ फेर बदल करने हेतु की थी। अनुमान तो यह भी सामने आ रहे है की वसुंधरा राजे को पीएम मंत्री मंडल में एक बड़ा पद सौपा जा सकता है। हालाकि इस मुलाकात से राजस्थान सरकार में कोई बड़े बदलाव आने की संभावना कम  नजर आती दिख रही है।

 




 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.