- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ मारने के विवाद पर अब राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
PC: Rajasthan.ndtv
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा संभागीय आयुक्त से जांच करवाने की बात बोलने पर इस कांड को लेकर सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। खबरों के अनुसार, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस कांड पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। सचिन पायलट ने किरोड़ीलाल मीणा पर निशाना साधते हुए बोल दिया कि संभागीय आयुक्त की जांच से कोई परिणाम नहीं आने वाला है।
PC: livehindustan
पता नहीं सरकार क्या चाहती है। सचिन पायलट ने इस कांड को लेकर यहां तक बोल दिया कि जांच इस बात की होनी चाहिए कि ये घटना क्या जानबूझ कर की गई? या किसे फायदा पहुंचाने के लिए माहौल खराब किया गया? आपको बता दें कि ये घटना 13 नवम्बर को हुई थी।
PC: impactvoice
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें