- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पर अब आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बड़ा बयान दिया है। भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बाद हनुमान बेनीवाल ने स मामले में बड़ा बयान दिया है।
आरपीपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में कहा कि जिस अमित के साथ घटना हुई है, वह मेरे नागौर में भी रहा है, इसने कितना मेरे लोगों को तंग किया, किस तरह माइनिंग पकड़ी थी। उन्होंने इस थप्पडक़ांड को लेकर बोल दिया कि अब इसको जाट-मीणा बनाने की क्या आवश्यकता थी। उसको एक झापड़ मारा, मैं तो कह रहा हूं कि 3-4 झापड़ धरने चाहिए, मैं मार नहीं पाया, मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया, ठीक किया।
वीडियो के माध्यम से कही ये बात
नरेश मीणा को लेकर नागौर सांसद ने एक वायरल वीडियो में बोलते दिखाई दे रहे हैं कि मैं ही थोड़े मारता घूमूंगा सबको और उसमें समाज की बात ही क्यों कर रहे हो। जानते हो, वह कौन है, कहां का रहने वाला है।
एसडीएम विवाद को तुल नहीं दिया जाना चाहिए
हनुमान बेनीवाल जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम विवाद को तुल नहीं दिए जाने की बात कही है। गौरतलब है कि टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दिन निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने किसी बात पर बहस होने पर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद ये विवाद बढ़ गया था।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें