- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सात सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम थप्पड़ कांड मामला हुआ था। इस मामले में देवली उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा जेल में बंद है। अब जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई के लिए 29 दिसंबर को महापंचायत होने वाली है।
टोंक के नगरफोर्ट में होने वाली महापंचायत को लेकर तैयारियां की जा रही है। इसी के तहत रविवार को नरेश मीणा के बेटे और परिजनों ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात कर उन्हें इस रैली में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात की है।
हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने नरेश मीणा के बेटे और परिजनों के साथ की फोटोज शेयर कर बड़ी रविवार को बात कही है। उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आज जयपुर आवास पर नरेश मीणा के पुत्र व परिजनों ने मुलाकात कर आगामी 29 दिसंबर को नगरफोर्ट ,टोंक में समरावता गांव को न्याय दिलवाने तथा निर्दोषों की रिहाई करवाने की मांग को लेकर आयोजित होने वाली रैली में आने का आमंत्रण दिया।
जिन ग्रामीणों के साथ अन्याय हुआ उन्हें न्याय दिलवाने का प्रयास किया जाएगा
हनुमान बेनीवाल ने इस इस पोस्ट के माध्यम से कहा कि समरावता गांव में जिन ग्रामीणों के साथ अन्याय हुआ उन्हें न्याय दिलवाने और जिन पुलिस वालों ने ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करके जो तांडव मचाया उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें