- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सुर्खियों में बने हुए हैं। राजस्थान में इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने खाता खोलते हुए आठ सीटों पर जीत हासिल की है। अब राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने मोदी सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर तंज कसा। सचिन पायलट ने राजस्थान के दौसा जिले में बोल दिया कि मोदी सरकार में खींचतान शुरू है, कई दलों में आशंका है, इसकी शुरूआत हो गई है. समय बताएगा कि सरकार कितनी चलती है।
नहीं चलेगी दमन, प्रतिशोध व भेदभाव की राजनीति
सचिन पायलट ने इस दौरान बोल दिया कि जनता ने संदेश दिया है कि दमन, प्रतिशोध व भेदभाव की राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के राजस्थान में आए परिणाम को लेकर प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है। सचिन पायलट ने बोल दिया राजस्थान की जनता ने दिखाया है, उन्होंने 11 सीटों पर उन्हें पराजित किया है। उन्होंने कहा कि चाहे यूपी हो, हरियाणा हो, राजस्थान हो...यहां जनता ने, किसानों ने और नौजवानों ने स्पष्ट संकेत दिया है।
जनता ने सरकार को दे दिया है संदेश
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने दौसा में बोल दिया कि केन्द्र में गठजोड़ की सरकार बनी है, स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि संदेश गया है कि दमन की, प्रतिशोध की, आक्रमण की, भेदभाव की राजनीति नहीं चलेगी। जनता ने सरकार को संदेश दे दिया है कि मिलकर काम करने की जरूरत है।
PC: impactvoice
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें