- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान कांग्र्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर बड़ी बात कही है। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने बजट को जनता के साथ छलावा बताया है।
खबरों के अनुसार, सचिन पायलट ने इस बजट को लेकर कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अनेक प्रदेशों की योजनाओं का उल्लेख किया, लेकिन राजस्थान की ईआरसीपी और यमुना लिंक योजनाओं के लिए किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि ये राजस्थान की जनता के साथ छलावा है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को रोजगारोन्मुखी बताने का प्रयास किया है जो कि दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि बेरोजगारी चरम पर पहुंची है।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें