भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई के एक्शन पर Sachin Pilot ने दिया बड़ा बयान, कहा- विपक्षी नेताओं को परेशान करने...

Hanuman | Wednesday, 26 Mar 2025 03:54:07 PM
Sachin Pilot gave a big statement on CBI's action against Bhupesh Baghel, said- to harass opposition leaders...

इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर आज सीबीआई की टीम पहुंचने पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।  राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इसे राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित बताया है। 

सचिन पायलट ने आज इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई की टीम पहुंच गई। यह कोई संयोग नहीं है। इससे पहले भी उनके घर पर सीबीआई ने कार्रवाई की थी। 

सचिन पायलट ने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है। विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए।

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.