आरएलपी सांसद Hanuman Beniwal ने अब लोगों से की है ये अपील

Hanuman | Friday, 04 Oct 2024 09:22:04 AM
RLP MP Hanuman Beniwal has now made this appeal to the people

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 90 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए प्रचार अभियान गुरुवार को समाप्त हो चुका है। चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन राजस्थान से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कई उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है। 

राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया कि हरियाणा राज्य की गोहाना विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं से मेरी अपील है की वो हमेशा किसान और युवाओं के हितों की लड़ाई में अग्रिम भूमिका निभाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष छिकारा के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करें। 

वहीं हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा राज्य की विधानसभा क्षेत्र डबवाली से जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संयुक्त उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला के समर्थन में ग्राम बनवाला में आयोजित सभा में संबोधन किया। विधानसभा क्षेत्र हल्का (बाढड़ा) से निर्दलीय प्रत्याशी, यहां के किसानों की आवाज सोमवीर घसौला (सुरमवीर) के समर्थन में झोझू कलां (हरियाणा) के आयोजित जनसभा में भाग लिया। 

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.