- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जनवरी का महीना शुरू हो चुका है और उसके साथ ही बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां अपने अंतिम चरण की और है। ऐसा इसलिए की फरवरी एंड या मार्च के पहले सप्ताह में ही परीक्षा शुरू हो जाती है। ऐसे में राजस्थान बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के संबंध में बड़ी अपडेट दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि सभी छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा के प्रति केंद्रित रहें। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा जल्दी कराई जा सकती हैं।
बता दें कि बोर्ड ने इसके पहले एक अन्य सूचना जारी करके कहा था कि आरबीएसई कक्षा 10, 12 की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी और 10 अप्रैल, 2024 से आयोजित की जाएंगी। आरबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में शुरू होंगी।
PC- shiksha.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।