- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने आज नामांकन दाखिल कर दिया।
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नामांकन के लिए 4 सेट दाखिल किए। भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत 40 विधायकों को प्रस्तावक और अनुमोदक बनाया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रवनीत सिंह बिट्टू को शुभकामनाएं दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने ट्वीट किया कि राजस्थान से राज्यसभा उप-चुनाव हेतु राजस्थान से भाजपा प्रत्याशी व माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के नामांकन दाखिल करने के अवसर पर उपस्थित रहा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी विशिष्ट कार्यशैली न केवल प्रदेश अपितु समग्र देश की विकास यात्रा को गति प्रदान करेगी और 'विकसित भारत @2047, विकसित राजस्थान' के महत्वाकांक्षी संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें