- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा आज पेश किए गए भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देने वाले विकासोन्मुखी व जनकल्याणकारी राज्य बजट 2024-25 के लिए भजनलाल सरकार का आभार एवं धन्यवाद।
भजनलाल सरकार द्वारा प्रस्तुत पहला पूर्णकालिक बजट 2024-25 जन-जन की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला है। यह बजट आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्पों को धरातल पर साकार करेगा एवं नये व सशक्त राजस्थान के निर्माण की नींव रखते हुए राज्य के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में 10 संकल्पों पर आधारित बजट 2024-25 में हर सेक्टर का विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक वर्ग को सौगातें प्रदान की गई हैं। बजट 2024-25 में करीब 44 हजार 216 करोड़ का पूंजीगत व्यय हेतु प्रावधान करना इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें