- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए केन्द्रीय बजट 2024 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।
राजेन्द्र राठौड़ ने ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में देश के सतत आर्थिक विकास के लिए सरकार ने 9 सूत्रीय एक व्यापक रोडमैप की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार, अनुसंधान और विकास तथा अगली पीढ़ी के सुधार की प्राथमिकताएं शामिल हैं।
देश की आधारभूत संरचनाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए पूंजीगत व्यय में 11,11,111 करोड़ की विशाल राशि का प्रावधान किया गया है जो हमारी जीडीपी का 3.4 प्रतिशत होगा। वहीं राज्यों को उनकी अवसरंचना निवेश में सहायता करने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए का दीर्घावधि ब्याज रहित ऋण का प्रावधान किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा देश के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
PC: thinq360
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें