- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव है और साल के अंत में होने वाले इन चुनावों से पहले कांग्रेस और भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। नेताओं के अभी से एक दूसरे पर आरोप प्रत्योरोप शुरू हो चुके है। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की है।
इस दौरान सीएम गहलोत ने पेपर लीक और शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में साढ़े तीन से चार लाख लोगों को नौकरी दी है। उन्होंने कहा हाल में चल रही परीक्षाओं से 50 हजार लोगों को आगामी एक से डेढ महीने में नौकरी मिल जाएगी।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फतेहपुर के रोलसाबसर में विधायक हाकम अली के यहां निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। सीएम ने इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी, सेनेट्री नेपकिन, ओपीएस जैसी योजनाओं के बारे में भी लोगों के साथ बात की।