- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने है और उससे पहले सरकार वो सब करना चाहती है जो वो कर सकती है और उसका लाभ ले सकती है। हाल ही बजट घोषणा से पहले चर्चा थी की राजस्थान में नए जिलों की घोषणा हो सकती है। लेकिन बजट में वो नहीं हो सकी।
लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले नेता और विधायक रघु शर्मा ने केकड़ी के साथ ही मांग के अनुरूप अन्य जिलों की घोषणा की भी मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि नए जिलों की मांग जायज है।
रघु शर्मा ने बात करते हुए कहा की अन्य राज्यों से तुलना करे तो राजस्थान प्रदेश में जिले भी कम हैं और विधानसभा सीटें भी। उन्होंने इसी बजट सत्र में नए जिलों की घोषणा की मांग रखी है। अब देखने वाली बात यह है की मुख्यमंत्री उनकी बात को सुनते है या फिर अनसुनी करते है।