Rajasthan: दौसा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? ये दो नेता हैं दावेदार

Hanuman | Thursday, 11 Jul 2024 03:43:48 PM
Rajasthan: Who will Congress give ticket in Dausa assembly by-election? These two leaders are contenders

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब पांच सीटों पर उप चुनाव होने हैं। पांच विधायकों के सांसद बनने के बाद राजस्थान विधानसभा की ये सीटें खाली हुई हैं। इन सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस की ओर से तैयारियां शुरू की जा चुकी है। हालांकि दोनों ही पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बार खाली हुई दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस किसे टिकट देगी ये देखने वाली बात होगी। इस सीट के लिए कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।

इनमें एक प्रमुख नाम नरेश मीणा का भी है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में मुरारी लाल मीणा को टिकट मिलने पर बगावत कर नामांकन कर दिया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया था। वहीं इस सीट के लिए गजराज खटाणा भी एक दावेदार है, जिन्हें पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नजदीकी माना जाता है। कांग्रेस की ओर से गुर्जर समुदाय से टिकट देने पर खटाणा की लॉटरी लग सकती है।  

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.