- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिले 22 दिन का समय बित चुका है और उसके बाद से ही ये बाते होने लगी थी की पूर्व सरकार की कई योजनाओं को बंद किया जा सकता है। इनमें से ही एक योजना थी चिरंजीवी, जिसमें लोगों को 25 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा था। लेकिन सरकार बदलने के साथ ही इस योजना में कई अस्पतालों ने इलाज करने से भी इंकार कर दिया था।
ऐसे में सीएम गहलोत ने ट्वीट किया और कहा की मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए जिससे जनता को परेशानी ना हो एवं कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्ववत व्यवस्था चालू रखनी चाहिए।
इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने भी ऐलान कर दिया की पुरानी सरकार की योजना बंद नहीं होगी। अब लोगों को आयुष्मान भारत में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा की निशुल्क दवा योजना को भी बढ़ाएंगे।
pc- bhaskar
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।