Rajasthan weather update: प्रदेश के बीस जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट, बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

Hanuman | Wednesday, 25 Dec 2024 07:47:00 AM
Rajasthan weather update: Yellow alert issued for twenty districts of the state, rain increased the problems of the people

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटों में बारिश देखने को मिली है। वहीं घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ। 

मौसम विभाग की ओर से आज राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के बीस जिलों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट अलर्ट जारी किया किया गया है। इन जिलों में जयपुर के साथा ही अलवर, बारा, भरतपुर, बंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और उदयपुर शामिल है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश देखने को मिली है। सर्वाधिक बारिश भादरा हनुमानगढ़ में 9 मिमी रिकॉर्ड हुई। पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में शीत दिन से लोगों की परेशानी बढ़ी न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में रिकॉर्ड हुआ। 

इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राजधानी जयपुर में 13.0 डिग्री, सीकर में 8.5 डिग्री, अजमेर में 12.2 डिग्री, अलवर में 8.8 में डिग्री, कोटा में 13.0 डिग्री और चित्तौडग़ढ़ में 10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
वहीं मौसम विभाग की ओर से  बाड़मेर में 10.6 डिग्री, जैसलमेर में 9.7 डिग्री, जोधपुर में 11.0 डिग्री, बीकानेर में 8.4 डिग्री, चूरू में 9.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.7 डिग्री और माउंट आबू में 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.