- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों मौसम कई रंग दिखा रहा है। जहां पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई वहीं पश्चिमी क्षेत्र में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ा है। पश्चिमी राजस्थान में बुधवार को मौसम शुष्क रहा। वहीं जयपुर संभाग के कई जिलों में उष्ण लहर (लू) का कहर लोगों का झेलना पड़ा है।
जयपुर मौसम केंद्र की अब प्रदेश के 3 जिलों आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके तहत प्रदेश के भरतपुर, अलवर और हनुमानगढ़ के आसपास जिलों बारिश के साथ मेघगर्जन, धूल भरी आंधी और वज्रपात की उम्मीद है।
सबसे गर्म रहा श्रीगंगानगर जिला
प्रदेश के श्रीगंगानगर में लोगों को सबसे ज्यादा गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। यहां पर बुधवार को अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड हुआ। वहीं धौलपुर में 44.1, पिलानी, चूरू और अलवर में 44, संगरिया में 43.5, फलौदी में 43.2, फतेहपुर में 42.9, बीकानेर में 42.5, जैसलमेर 42.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बारां के अटरू में रिकॉर्ड की गई।
24 जून से बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की उम्मीद
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की उम्मीद है। आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में तापमान 42-44 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
PC: rajasthantak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें